Hindi Writing Blog: फ़रवरी 2022

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

Bollywood पर लगा कोरोना का ग्रहण: हटना है जरूरी

 



Bollwood Vs Corona

दोस्तों, अभी कुछ दिनों पूर्व तक कोरोना के नए variant Omicron ने एक बार फिर से दुनिया में दहशत फैलाने का सिलसिला जारी रखा वहीं दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने वक्त के साथ लोगों के जीवन को व्यक्तिगत रूप से किस हद् तक प्रभावित किया है इसका अंदाजा हमें अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी से भली-भांति पता चल ही रहा है बावजूद इसके कोरोना से हुए नुकसान का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितना प्रभाव पड़ा है ये पता लगा पाना नामुमकिन है क्योंकि एक तरफ अगर श्रीलंका, पाकिस्तान, वेनेजुएला जैसे देश आर्थिक दिवालियेपन की ओर अग्रसर हैं वहीं दूसरी ओर दुनिया की बड़े देशों की आर्थिक स्थिति भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। कोरोना ने दुनिया के विकास को गति देने वाले ज़्यादातर सेक्टर्स पर अपनी तबाही के निशान छोड़े हैं।

दोस्तों, लोगों को इस महामारी के चलते हुए नुकसान से उबरने में एक लंबा अरसा लगेगा और रही बात अपने देश की तो भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहाँ कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। कोरोना की महामारी ने हमें न केवल शारीरिक रूप से पीड़ा पहुंचाई है बल्कि मानसिक स्तर पर भी काफी आघात दिया है जिसका ताजातरीन उदाहरण भारतीयों के मानसिक सेहत का ख्याल रखने वाले Bollywood पर भी कोरोना के असर से पूर्णतया परिलक्षित होता है क्योंकि ये Bollywood ही तो है जिससे निकलने वाले किरदार हमारे समाज के लोगों को जीवन जीने की राह दिखाते हैं इतना ही नहीं हमारी जिंदगी में शामिल जीवन के प्रत्येक पहलू को छूते रंग-बिरंगे अंदाज से खुशियों को सराबोर करा जाते हैं फिर चाहे वो जज्बा देशभक्ति से जुड़ा हो या फिर शादी-ब्याह के मौकों पर झमाझम बजते संगीत और नृत्यों का सिलसिला हो। हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनीं Bollywood की अनगिनत फिल्में और इनसे जुड़े रिश्ते-नातों को कोरोना की इस महामारी ने कहीं निगल सा लिया है वरना तो नई-नई फिल्मों के गाने आते ही नुक्कड़ और चौराहों पर स्पीकर के माध्यम से बजते गाने हम सभी के जीवन में उल्लास और हर्ष की जो बयार लेकर आते हैं उन्हें हम कभी अकेले में तो कभी सबके साथ मिलकर गुनगुनाते हैं।

दोस्तों, कोरोना पूर्व 2019 का शानदार साल हमारी मुंबइया फिल्मों के लिए भी बेहतरीन रहा जब बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित की गई फिल्मों में से कुल 17 फिल्में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले क्लब का हिस्सा बनीं। इन फिल्मों में तो ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म War ने 318 करोड़, ऊरी, कबीरसिंह, हाउसफुल 4, मिशन मंगल, दबंग 3 और भारत जैसी फिल्मों ने 200 करोड़ कमाएं, लेकिन दिसंबर 2019 में कोरोना के शुरू होने के बाद 2020 में केवल अजय देवगन अभिनीत तानाजी ही 280 करोड़ का बिजनेस कर पाई और ये सिलसिला तब रुक गया जब कोरोना महामारी के तांडव के चलते सुरक्षा कारणों से अधिकतर फिल्मों की सूटिंग बंद हो गई। थिएटर/सिनेमाहाल बंद होने से अँग्रेजी मीडियम और बागी 3 जैसी फिल्मों पर खासा असर पड़ा। 

दोस्तों, Bollywood की फिल्में थियेटर में न हों और उनके गानें आम लोगों की जिंदगी का हिस्सा ना बनें तो कहीं न कहीं सबकुछ सूना सा ही लगता है क्योंकि हम मानें या न मानें ये गानें, ये फिल्में हमें मनोरंजन के साथ मानसिक खुशी देने का एक अच्छा जरिया हैं, तभी तो कोरोना के बीच आई दक्षिण भारतीय फिल्म “पुष्पा” के हिन्दी वर्जन के गाने और फिल्म ने पूरे उत्तर भारत में धूम मचा दी। अल्लू अर्जुन अभिनीत इस फिल्म के गाने “तेरी झलक अशरफी और डायलॉग “मैं झुकूँगा नहीं” ने सभी पर अपना अच्छा खासा असर छोड़ा। तभी तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब रील से लेकर अलग-अलग प्लेटफार्मों पर अल्लू अर्जुन के डांस की कापी करते लोग बड़े आसानी से आपको दिखाई दे जाएंगे।

Bollywood Image
दोस्तों, ये तो रहीं थोड़ी खुशमिजाजी की बातें लेकिन इन सबसे कहीं अधिक चिंताजनक रही Bollywood industry से जुड़े कुछ कलाकारों की स्थिति का डवांडोल होना और उनके जीवन पर असर डालने वाले घटनाक्रमों का हम सभी के सामने खुलकर आना। इन कलाकारों के प्रशंसक भी इन सबसे से कहीं न कहीं खुद को आहत पाते हैं। कोरोना काल में सुरक्षा कदमों के चलते फिल्मों के साथ टीवी चैनल कार्यक्रमों की सूटिंग पर भी काफी असर पड़ा जिससे हमारे रोज़ के रिश्तों को छोटे/बड़े पर्दे पर जीवंत करती ये पूरी इंडस्ट्री इस महामारी से प्रभावित हुए बिना न रह सकी।

दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री लगातार निर्बाध गति से चलती रहे और भारतीयों के जीवन को मनोरंजन के धागे से बांधे रखे, यही मेरी कामना है।

सुख-दुख, अच्छे-बुरे सभी की सीख देती ये फिल्में समाज को सदैव आईना दिखाती रहें बस इसी आकांक्षा के साथ अगले अंक में फिर मिलेंगे...

तब तक के लिए जय हिन्द, जय भारत...