Hindi Writing Blog: रामनवमी की शुभकामनाएँ

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

रामनवमी की शुभकामनाएँ

 

RamNavmi

नव गीत है, नव गीत है,

प्रभु राम की यह सीख है ।

जीवन चले जिस ओर तू,

ले चल मना! उस ओर तू ।

क्यूं सोचता कुछ और है,

और करता कुछ और ही ।

जबकि तेरे तो संग है प्रभु,

राम का संकल्प सीधा,

तेरे कर्मों से ही जुड़ेगा,  

जीवन का निष्कर्ष अब ।

क्यूं पड़ा किसी होड़ में तू,

जबकि तेरे तो संग है प्रभु,  

राम का संकल्प सीधा ।

मन की अधीरता त्याग दे,

ले उचित मंतव्य अब ।

ज्ञानगंगा बह उठेगी,

जीवन भी होगा सहज ।

नव गीत है, नव गीत है

          स्वरचित रश्मि श्रीवास्तव “कैलाश कीर्ति”

आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

  

 

 

-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें