Hindi Writing Blog: अक्तूबर 2019

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

सशक्त ग्रामीण बचपन - नये कल की पहल

Indian Childhood


बचपन बोलने और सुनने मात्र से ही हमारे कानों में सुनहरी यादों की बंद आलमारी फिर से खुल जाती है और ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि ये वही बचपन है जिसे हम सभी अपने जीवन के यादगार लम्हों की तरह जो जीते हैं और इससे जुड़ी हर एक सीख और शिक्षा को हम अपनाकर न केवल अपने भविष्य का निर्माण करते हैं अपितु खुद से जुड़े इस समाज व इस राष्ट्र को भी नयी दिशा देने की क्षमता विकसित कर लेते हैं, लेकिन यदि किन्हीं कारणों से हमारा ये बचपन आहत हो तो इससे न केवल हमारा खुद का नुकसान होता है बल्कि कहीं न कहीं ये एक बचपन भी पूरे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है| इसीलिए हमारे देश में पल रहे हर एक बचपन को हमें न केवल सशक्त बनाना होगा अपितु उसे पूरे राष्ट्र को समृद्ध व खुशहाल बनाने वाला भी बनना होगा|

दोस्तों! आज अपने इस लेख में मैंने भारत के गाँव में पल रहे बचपन यानि हमारे उन नन्हें-मुन्हों को सशक्त बनाने की पहल का समर्थन किया है जो हमारे देश के आने वाले कल का भविष्य लिखेंगे| जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के मौजूदा दौर के नगरों और महानगरों की तुलना में हमारे गाँव में रह रहे बच्चे उतने सशक्त नहीं बन पा रहे जैसे बनने की उन्हें इस वक्त में जरूरत है| हालाँकि उन्हें सशक्त बनाने के लिए हमारे राष्ट्र का नेतृत्व भी पूर्णतया कटिबद्ध है और वो इसके लिए समय-समय पर ठोस रणनीतियों के जरिये कदम भी उठाता है लेकिन ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोग अशिक्षा के चलते इसका भरपूर लाभ नहीं उठा पाते, वो अपने बच्चों को स्कूल केवल छात्रवृत्ति और मिड-डे मील पाने की लालसा में भेजते हैं| ऐसे माहौल में हम सबको मिलकर उनकी इस अवधारण को बदलने में उनके माता-पिता की मदद करनी होगी ताकि उनके जीवन स्तर में बदलाव दर्ज हो और वो हमारे नन्हें-मुन्हों की जीवन शैली में बदलाव लाने योग्य बन सकें, वो स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य को भी अपनाएं जिससे हमारे नौनिहाल स्कूल से लेकर घर तक के फासले को उसी प्रकार तय करें जैसे नगरों-महानगरों में रहने वाले बच्चे करते हैं|

दोस्तों! हमारे देश की 75% आबादी गाँव में रहती है| कहते हैं हमारे गाँवों में ही हमारा भारत बसता है, ऐसे में इन गाँव में रह रहे इन बच्चों को शासन प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही समग्र सुविधाओं के साथ उनके माता-पिता को आगे आकर अपने बच्चों को सशक्त बनाना होगा और उनके इस कदम में हम भारतीय नागरिकों को भी जहां तक अवसर मिले और जितना हम कर सकें उनका सहयोग करना होगा क्योंकि हम सबकी एक छोटी सी कोशिश किसी बच्चे की जीवन धारा बदल दे तो इससे बढ़के न कोई जनसेवा हैन कोई राष्ट्रसेवा|

दोस्तों! मैंने महसूस किया है कि भारत के गाँव में पलते ये नौनिहाल प्रतिभा संपन्नता व योग्यता के मामले में कहीं से कम नहीं, जरूरत है बस इन्हें दिशा देने की क्योंकि भारत के गाँव में पलता एक-एक बच्चा सशक्त और सक्षम बन जाये तो हमारे राष्ट्र का भाग्य परिवर्तन इस हद तक सुनिश्चित होगा जिसपर आने वाली पीढ़ियाँ खुद को गौरान्वित महसूस करेंगी|

तो आइये सशक्त ग्रामीण बचपन की मुहीम को समर्थन देकर नये कल की इस पहल का स्वागत करें|



मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

दशहरा (Dussehra) की हार्दिक शुभकामनाएँ

Dussehra


राम की गाथा सदियों से गा रहे हैं,
उनमें समाहित गुणों को अपना कहाँ रहें हैं,
राम से कर दूरी रावण जला रहे हैं,
जय-पराजय की परंपरा निभा रहे हैं,
कुसंगति का, दे साथ
मूल्यों को मिटा रहे हैं
खुद होकर जिम्मेदार, बेकसूर बता रहे हैं
कलयुग की रामायण हम खुद बना रहे हैं
अभी वक्त है संभल लें, फिर भी दूर जा रहे हैं
राम की गाथा सदियों से गा रहे हैं,
        राम की गाथा सदियों से गा रहे हैं...
                            स्वरचित रश्मि श्रीवास्तव (कैलाश कीर्ति)
स्वयं के अन्तर्मन से प्रभु राम के गुणों को अपनाने के संकल्प के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत के इस जीवंत पर्व विजयादशमी की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएँ...