Hindi Writing Blog: साइबर क्राइम: आधुनिक तकनीकी युग की नयी चुनौती

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

साइबर क्राइम: आधुनिक तकनीकी युग की नयी चुनौती

Cyber Crime

दोस्तों, आज एक तरफ जहां चीन सहित दुनियाँ भर के 28 देश कोरोना वाइरस के कहर से कुदरत प्रदत्त इंसानी शरीर को बचाने की जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूरी दुनियाँ को एक-दूसरे से जोड़कर रखने वाली आधुनिक तकनीकों से लैस मोबाइल और कम्यूटर की साइबर दुनियाँ भी हर रोज नए-नए खतरों का सामना कर रही है| आलम ये है कि इस दुनियाँ से जुड़े अपराध लोगों को इस हद तक अपना शिकार बना रहे हैं कि लोग ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि इंसानी तरक्की में मददगार बनी इन चीजों का इस्तेमाल वो करें या ना करें| दोस्तों, जैसा कि आए दिन हमें समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिये ये खबरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं कि लोग कितनी तेजी से online धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और इतना ही नहीं इसके चलते लोगों को जिन दूसरी और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसके अनुसार कहीं लोगों के personal information से जुड़े डाटा चोरी हो रहे हैं तो कहीं लोगों की मेहनत से जमा किए गए पैसे उनके ही bank account से एक झटके में ही गायब कर दिये जा रहे हैं|

दोस्तों, ये घटनाएँ इस तकनीकी युग से जुड़ी दुनियाँ का वो काला सच है जिसे हम अपने modern technique से लैस इस era में मात्र एक click से पूरी दुनियाँ को मुट्ठी में कर लेने की सोच के बदले face कर रहे हैं और हमारी इसी सोच को अंजाम देते-देते इस तकनीक में अपराधियों ने किस हद तक जगह बना ली है उसका अंदाजा तो हमें International Judicial Conference में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही इस बात से ही लगा सकते हैं जिसमें उन्होने डाटा सुरक्षा और साइबर क्राइम को न्यायपालिका के लिए नई चुनौती बताया|
दोस्तों, प्रधानमंत्री जी की ये चिंता जायज भी है क्योंकि साइबर क्राइम के आंकड़ों में दिन पर दिन हो रही बढ़ोत्तरी भी यही संकेत दे रही है हालांकि इस तरह के क्राइम के लिए artificial intelligence की मदद काफी कारगर है लेकिन चिंताजनक बात ये है कि जब सन् 2011 national crime records bureau ने इस तरह के अपराधों में 85% वृद्धि के साथ यह बताया कि इसमें शामिल अपराधियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच की है यानि इस तरह के अपराधों को करने वाले अधिकतर युवा हैं जो hacking, web hijacking, cyber stocking, cyber bullying, service attack, software attack, virus attack, pornography, बाल यौन शोषण, software piracy, salami attack, phishing जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर इस तरह के अपराधों को न केवल अंजाम दे रहे हैं बल्कि समाज में युवाओं की भूमिका को भी सोचनीय बना रहे हैं|
दोस्तों, जैसा की हम सब जानते हैं कि आज हम वैश्वीकरण के जिस युग में जी रहे हैं उसमें हमें दुनियाँ के हर हिस्से से जोड़े रखने में internet ने कितनी अहम भूमिका निभाई है और तो और आज internet के बदौलत ही हम सभी के लिए सामाजिक नेटवर्किंग, ऑनलाइन purchasing, जानकारी का आदान-प्रदान, गेमिंग, ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन जॉब जैसी अनेकों सुविधाएं घर बैठे आसानी से हासिल हो रही है जिसके बारे में आज से पहले हम सिर्फ कल्पना कर सकते थे| आज वो हमारी पहुँच में आसानी से आ गयी है लेकिन हमारी ये सुविधाएं अब कुछ लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं और जिसकी भयावहता इस स्तर की है जो आम लोगों के साथ देश की सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों तक को अपना निशाना बना रही है बावजूद इसके दुनियाँ भर के अनुमानत: 4.33 billion active internet users जहां इस technology का इस्तेमाल कर रहें वहीं world population के लगभग 57% लोग internet access रखते हैं जो आकड़ों के लिहाज से दुनियाँ के एक बड़े हिस्से को जोड़े रखता है लेकिन इनमें से ज़्यादातर लोग आज भी साइबर क्राइम की दुनियाँ के खतरों से अंजान होते हैं| ऐसे में इससे जुडने के साथ ही ये जरूरी हो चला है कि समय-समय पर इस दुनियाँ को Commwarrior-A, Welchia, Blaster,  Slammer, NIMDA, Code Red, ILOVEYOU, The Morris Worm, Elk Cloner, Creeper जैसे viruses का सहारा लेकर अपराधियों द्वारा नए-नए तरीकों से दुनियाँ को दहलाने की कोशिश करने वाले अपराधियों और उनके द्वारा किए जाने वाले अपराधों से सतर्क रहें साथ  ही इससे निपटने हेतु हमारी जागरूकता इस तथ्य में निहित है कि इस आपराधिक दुनियाँ से निपटने के लिए हम कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करें और इस तकनीक से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें ताकि साइबर क्राइम से जुड़े इन अपराधों पर लगाम लगाई जा सके|
दोस्तों, आने वाले भविष्य के लिए चुनौती बन चुके जन जागरूकता से जुड़े इस विषय पर ये थी मेरी सोच के साथ साझा की गयी जानकारियाँ| इस समस्या का हल भी मानवीय सभ्यता अवश्य ढूंढ लेगी| इसी कामना के साथ जय हिन्द जय भारत...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें