Hindi Writing Blog: COVID-19 के लिए हमारी AWARENESS क्यों जरूरी है?

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

COVID-19 के लिए हमारी AWARENESS क्यों जरूरी है?





दोस्तों, वर्तमान परिस्थिति में आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रही समग्र मानव सभ्यता COVID-19 नाम की विश्वव्यापी महामारी के भयानक दौर से गुजर रही है और अब इस कड़ी में हमारे राष्ट्र भारत का नाम भी काफी प्रमुखता से जुड़ता जा रहा है (आकड़ों के परिप्रेक्ष्य से), जो कहीं से भी उपयुक्त नहीं है। ऐसे में अब हम देशवासियों के कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी के निर्वहन का भार आन पड़ा है, ताकि हम ना केवल अपने देश को इस भयानक आपदा से मुक्ति दिला सकें बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति को इस संकट से उबार सकें।

     ये प्रयास बड़ा जरूरी है लेकिन इसे शुरू करना खुद हमें अपने आप से है, और इसके लिए  करना क्या है------

·       COVID-19 से खुद का भी बचाव करें और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि एक ऐसी शृंखला बनें जो इस virus की chain को break कर दे।

·       - खुद भी मास्क लगाएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें। 

·      -  सोशल distancing के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।

·       -   अगर आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें stay home stay safe

-  दोस्तों हम सब की पहल देश की सरकार को इस भयावह संकट से लड़ने की शक्ति प्रदान करेगी।

    तो आइये राष्ट्र प्रेम को अपना फर्ज बनायें और जन-जन में COVID-19 से लड़ने की जागरूकता का अभियान चलाएं।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें