Hindi Writing Blog: मार्च 2022

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

Happy Holi


प्रकृति के दिए रंगों से सजी

इस रंग-रंगीली दुनिया में

असली होली तो तब होगी

जब बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय

की सहस्त्रों धाराएँ एक बार फिर

जगत मध्य कदम ताल करेंगी।

जीवन का स्पंदन तब

भय के घेरे से मुक्त बहेगा

जब रंगों की बौछार में

मानव जाति का समावेशन भी

खुलकर प्रकृति संग जीवन को

जी लेने की हुंकार भरेगा

असली होली तो तब होगी...

   स्वरचित रश्मि श्रीवास्तव “कैलाश कीर्ति”

 

आइये इस होली अपने देश संग समग्र संसार में शांति स्थापना और निर्विघ्न जीवन के रंगों की छटा इस धरा पर सदा सर्वदा बिखरते रहने की कामना करते हुए इस रंग महोत्सव को सबके संग मिलकर मनाएँ, आप सभी को सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश देती होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!


मंगलवार, 8 मार्च 2022

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

 

Happy Woman's Day



नारी की महत्ता का गुणगान करती इन पंक्तियों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की आप सभी को शुभकामनाएँ

 सृष्टि के संयोग से

जब नर संग नारी बनी

चलने लगा ब्रह्मांड तब ये

वसुधा भी पूरित हुई

आकाशगंगा से निकलती

जीवन ज्योति तब कहीं आगे बढ़ी

स्नेह और वात्सल्य का

जब ले समागम

नर संग नारी चली

महक उठा संसार तब ये

हर घर की दहलीज

भी पूरित हुई, सृष्टि के संयोग से... (1)

अश्रुओं के सैलाब को जब

नयनों में रोक रखने

की शक्ति और अधरों पर मुस्कान ले  

जब नारी आगे बढ़ी

संयम और धैर्य का रुख देख

तब राधा और सीता भी

प्रभु कृष्ण और प्रभु राम के

आगे जुड़ी

पूर्ण हुआ दुनिया का स्वप्न

तब ये प्रकृति भी

पूरित हुई, सृष्टि के संयोग से... (2)

 स्वरचित रश्मि श्रीवास्तव “कैलाश कीर्ति”