Hindi Writing Blog: कहानी उनकी जिनकी सफलताओं ने रचा इतिहास

रविवार, 7 अप्रैल 2019

कहानी उनकी जिनकी सफलताओं ने रचा इतिहास




सफलता एक ऐसा शब्द जिसको हांसिल करने का लक्ष्य शायद हम सभी निर्धारित करते हैं, लेकिन इससे मिलने वाला परिणाम हम सभी को एक समान संतुष्ट नहीं कर पाता, किसी को सफलता आसानी से और अथाह मिल जाती है तो कोई न जाने कितने असफलताओं का स्वाद चखने के बाद सफलता को प्राप्त करता है और उसकी सफलता देख हम सभी ये सोचने लग जाते हैं कि कैसे इतनी आसानी से इन्हे सबकुछ मिल गया, पर शायद हमारी ये सोच उस तात्कालिक घटनाक्रम को देखकर ही प्रभावित हो जाती है, उससे जुड़े पिछले वाकयों को न हम देख पाते हैं और न ही देखना चाहते हैं क्योंकि वास्तविकता में सच्चाई इससे कोसों दूर होती है| आज जिनकी शोहरत पर हम अपना शीश झुकाते हैं वो भी हमारे-आप जैसे ही अपने जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए एक लंबे संघर्ष का सामना करके ही यहाँ तक पहुंचे हैं| यदि हम इक्का-दुक्का उदाहरणों को छोड़ दें तो सारी बड़ी शख्सियतें जिन्होने आज सफलता के नये आयाम तय किए हैं वो सभी असफलता की सीढ़ियों से होकर ही गुजरें हैं, बस उनमें और असफल कहे जाने वालों के बीच फर्क बस इस बात का होता है कि सफल इंसान सफलता हांसिल करने को अपनी जिद्द और असफल इंसान उसे किस्मत से मिला मात्र एक मौका समझकर हार मानकर बैठ जाता है|

बस आज मैं आपको  सफलता और असफलता के कशमकश से उबरकर सामने आई उन महान शख्सियतों की प्रेरक कहानियों से रूबरू कराऊँगी जो अपने कर्मों के बल पर आज सम्पूर्ण संसार को एक नयी दिशा दे रहे हैं और इस कड़ी में पहला नाम आता है "Bill Gates" का, जिनको कभी उनकी टीचर ने क्लास की performance अच्छी न होने पर ट्रक ड्राईवर बनने की सलाह दी थी, तो वहीं दूसरा नाम है "Dhirubhai Ambani" का जिन्होने अपने जीवन की शुरुआत में मिली असफलताओं के बावजूद एक रेवड़ी चलाने से लेकर अरबों का साम्राज्य तक खड़ा किया| इतना ही नहीं इस कड़ी में जो अगला नाम है, वो है "Thomas Alva Edison" जिन्होने 1000 प्रयोगों के बाद दुनिया को रोशन करने वाला मानव रचित आविष्कार बल्ब के रूप में दिया| सफलता की कहानी लिखने वाली जो अगली पंक्ति है वो है चार साल तक न बोल पाने और सात साल तक न पढ़ पाने वाले "Albert Einstein" की जिन्होने E=mc2 की रचना कर न केवल विज्ञान जगत अपितु पूरी दुनिया को नयी दिशा दी और इन सबसे भी आगे बढ़कर जो नाम आता है वो है बच्चे-बच्चे की जुबान पर छाए "Disney" का जिसके कर्ता-धर्ता "Walt Disney" को एक अखबार ने उनकी कल्पनाशीलता के कमी के चलते नौकरी से निकाल दिया था, इनके अलावा Britain के पूर्व प्रधानमंत्री "Winston Churchill" का, जो दो बार Britain के प्रधानमंत्री बनें, लेकिन इससे पहले हुए सारे चुनाव में उनकी हार हुई थी| इन कहानियों की शृंखला में जो अन्य नाम है वो हैं, Narendra Modi, Nelson Mandela, Mahatama Gandhi, Jack Welch, आदि|

सफलता और असफलता की इन कहानियों की फेहरिस्त में हर रोज नए-नए चेहरे शामिल होते जा रहे हैं पर उन सभी का नाम इस छोटे से लेख में शामिल कर पाना मुश्किल है, लेकिन इन शख़्सियतों की कहानियों से जुड़े किस्सों का जिक्र बार-बार लेकर आना हमें वो मनोबल दे जाता है जिसकी आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सबसे ज्यादा दरकार है|


आज वक्त तेजी से बदलता जा रहा है औरों को मिली सफलताएँ कभी-कभी हमारी असफलता पर हमें ग्लानि से भर देती हैं लेकिन यदि हम इन वेत्ताओं की ज़िंदगियों पर नज़र डालें तो शायद वो हमारे जीवन की दिशा ही बादल दें, क्योंकि प्रेरणाओं का जरिया चाहे जो हो बस हमारी इच्छा शक्ति को हमेशा बल मिलते रहना चाहिए| तभी तो हम आज नहीं तो कल सफलता को जरूर हांसिल कर पाएंगे| 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें