Hindi Writing Blog: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

कृष्णा ने रचा सारा संसार,
कृष्णा ने दिया ये जीवन सार |
गीता का जो ये ज्ञान दिया,
खुद को भावाग्नि में तौल दिया |
फिर भी मिट सका न तमस का ये संग्राम,
मूल्यों की दी थी जो विरासत  |
उसको भी मानव ने छोड़ दिया,
निर्मम थी वो प्रेमाग्नि |
जिसमें खुद को झोक दिया,
सहज सरल थी वो राहें |
जिसपर चलना हम इन्सानों ने छोड़ दिया,
कहाँ गईं वो नन्द की गलियाँ |
जिन संग कान्हा दौड़े थे,
बचपन की उस निठलाई ने |
कान्हा संग हमको जोड़ दिया,
गहन हो चला है फिर अँधियारा |
आकर इसको दूर हटाओ,
एक बार फिर कलयुग में अब |
कुंज की गलियाँ फिर खड़काओ,
कृष्णा ने रचा सारा संसार,
कृष्णा ने दिया ये जीवन सार...
                 स्वरचित रश्मि श्रीवास्तव (कैलाश कीर्ति)
समग्र मानव जाति को कर्म की राह पर चलने का ज्ञान देने वाले श्री कृष्ण के जन्म अवतरण की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें