Hindi Writing Blog: तेज रफ्तार जिंदगी का पंख बना - ड्रोन (Drone)

रविवार, 20 जनवरी 2019

तेज रफ्तार जिंदगी का पंख बना - ड्रोन (Drone)

                                            
Fast Drone

आजकल हमारे राष्ट् पटल से लेकर विश्व पटल तक विज्ञान द्वारा प्रस्तुत एक आधुनिक कृति की ज़ोर शोर से प्रशंसा हो रही है और हो भी क्यूँ न क्योंकि विज्ञान द्वारा प्रदत्त इस अनमोल कृति ने मानव निर्मित इस समाज में व्याप्त समस्याओं से निपटने मे अपनी अहम भूमिका जो निभानी शुरू कर दी है|
आज मैंने अपनी और आपकी परिचर्चा मे जो संवेदनशील मुद्दा चुना है वो है ड्रोन (Drone) का जिसके जरिये आज के मनुष्य ने समस्याओं से निपटने का जो आसान तरीका खोजा है वो प्रचलन मे तो प्रथम विश्व युद्ध से आ चुका था परंतु जिसने बहुलता अब प्राप्त की है| ड्रोन के आने से आज की रफ्तार भरी जिंदगी को मिली ये गति काफी तीव्र हो गयी है| जिससे हम ये कल्पना कर सकते है कि इसकी सफलता हमें यहाँ से शायद और आगे ले जायेगी, इन सभी तथ्यों की विश्वसनीयता इस बात से सिद्ध होती है कि  आज के इस दौर में  इस चालक रहित विमान ने न केवल कहीं दूर से रिमोट या कंप्यूटर द्वारा ऑपरेट होकर मनुष्य को उसकी पहुँच से दूर दिखने वाली जगहों तक आसानी से पहुंचा दिया है अपितु इसके प्रयोग ने आज 21वीं सदी के प्रगतिशील मनुष्य को और उससे जुड़ी सभी समस्याओं को चाहे वो चिकित्सा क्षेत्र से हों जहां ड्रोन ने चिकित्सा सेवा (Medical Services) को दूर-दराज के इलाकों में सुलभ बना दिया है या फिर बीमा (Insurance) क्षेत्र हो जहां ड्रोन ने दुर्घटना होने पर तुरंत सुरक्षा कवर देने की प्रक्रिया को सहज कर दिया है या फिर कृषि( Agriculture)  क्षेत्र जहां किसानों द्वारा  ड्रोन का प्रयोग करके फसलों पर कीटनाशकों का झिडकाव हो या फिर आपातकालीन सेवा देने का संवेदनशील मुद्दा हो या किसी देश का सैन्य क्षेत्र हो या फिर ऑनलाइन कंपनियों द्वारा लोगों तक उनकी वस्तुओं को होम डिलीवरी देने का मामला हो, इन सभी क्षेत्रों मे ड्रोन ने अपनी क्षमता त्वरित गति से सिद्ध की है और मनुष्य के प्रगतिशील और विवेकवान होने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है|

वैसे तो विज्ञान जगत में आए दिन होने वाले आविष्कार हम सभी को हतप्रभ करते रहते हैं परंतु आज विज्ञान ने ड्रोन जैसी चीज को हमारे जीवन मे शामिल कर हमें ये अवसर प्रदान कर दिया है कि इस पृथ्वी पर रह रहे सभी पृथ्वी वासियों के के जीवन को किस तरह समस्या रहित बनाया जाये और बिना कोई मानवीय जीवन  गंवाए केवल मनुष्य निर्मित मशीन के माध्यम से समस्याओं का निवारण किया जाये| ताकि समस्याओं से रहित समाज द्वारा  मानवता के मूल्यों मे वृद्धि संभव हो और विज्ञान की ये पहल हम सभी के मूल्यवान जीवन को संवारने मे अपना योगदान दे सके|        






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें